सोमवार 1 मार्च 2021 - 11:04
बास्टा सादात मे बड़ी अक़ीदत के साथ हज़रत अली (अ.स..) के जन्मदिन के उपलक्ष मे भव्य महफिल-ए-मक़ासेदा का आयोजन

हौज़ा / शनिवार को बास्टा सादात, दरबारे हैदरी में शिया समुदाय के पहले इमाम मौलाये कायनात हजरत अली इब्ने अबी तालिब का जन्मदिन केक काटकर अकीदत व खुलूस के साथ मनाया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार,  बास्टा मोहल्ला सादात में शनिवार की रात दरबारे हैदरी में हजरत अली (अ.स.) के जन्मदिन पर एक भव्य समारोह (महफिल-ए-मक़ासेदा) का आयोजन किया गया।

हज़रत अली (अ.स.) के जन्मदिन के उपलक्ष मे आयोजित होने वाले इस भव्य महफिल-ए- मक़ासेदा के मुख्य अतिथि भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जनाब आतिफ रशीद, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष यासूब अब्बास, दिल्ली कश्मीरी गेट जामा मस्जिद के इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम वल मुसलेमीन मौलाना मोहसिन अली तक़वी, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ईसा रजा, मसूद रजा बजाज ग्रुप, विशाल मेहंदी रहे।

जश्न का आरम्भ मोमेनीन की उपस्थिति मे भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमान जनाब आतिफ रशीद द्वारा केक काटकर किया गया। उसके बाद दिव्य किताब कुरआन की तिलावत करके जश्न का पूर्णरूप से आरम्भ हुआ। जश्न की निज़ामत शायर-ए-अहलेबैत (अ.स.) नवाब साबिर साहब ने की उनकी निज़ामत मे मेहमान शायरो ने हजरत अली (अ.स.) की बारगाह मे गुलहाय अक़ीदत पैश करते हुए जश्न मे उपस्थित सभी मोमेनीन के दिलो को शाद किया। 

हजरत अली (अ.स.) की बारगाह मे गुलहाय अक़ीदत पेश करने वाले मेहमान शायर गुलरेज़ रामपुरी, ज़ाहिद नौगांवी, महबूब अंसारी और खुर्शीद मुज़फ़्फ़रनगरी थे। मौलाना यासूब अब्बास ने हजरत अली के जन्मदिन पर हजरत अली (अ.स.) के फ़जाइल बयान किए। 

हौज़ा न्यूज़ हिंदी की पूरी टीम अपने प्रिय पाठको को हजरत अली (अ.स.) के जन्मदिन मनाने पर हार्दिक बधाई पेश करती है। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha

टिप्पणियाँ

  • Shahi wasti IN 11:46 - 2021/03/01
    Ismen khabar bhejne ke liye kya karna hoga Contact +989301721254
  • Shahi wastu IN 11:44 - 2021/03/01
    Masha allah bhut achchhi pehal hai